👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शिक्षक ने फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों ठगे

बहराइच, संवाददाता। फखरपुर इलाके के एक गांव निवासी शिक्षक ने अपने परिवार और दोस्तों संग फर्जी कंपनी और मोबाइल एप बनाकर करोड़ों की ठगी कर डाली। बहराइच से लगभग एक करोड़ रुपए की ठगी हो गई। 12 लोगों ने संयुक्त तौर पर कोतवाली देहात में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। केवल बहराइच में ही एक करोड़ से अधिक की ठगी का आरोप है। शिक्षक पर साइबर फ्राड करने वाले गैंग का सरगना होने का आरोप भी है।


फखरपुर इलाके के रहने वाले सरकारी शिक्षक शरद कुमार मौर्य ने अपने मित्र व रिश्तेदारों संग मिलकर एबीएमपीएल नाम का एक एप व कंपनी बनाया। इसे निवेश कंपनी दर्शा कर लोगों को इसमें निवेश पर प्रति माह पांच से दस प्रतिशत रिटर्न का दावा किया। शुरुआत में कुछ लोगों को रिटर्न देने पर लोग भारी भरकम धनराशि निवेश करने लगे। इसमे देहात कोतवाली के नगर के रविशंकर 6 लाख, खलीलपुर बेरिया के अनुज ने 1.50 लाख, रायपुर राजा के सौरभ राय ने 1.50 लाख निवेश किए।

दरगाह थाने के सालारगंज के रामगोपाल नेय5. लाख, हमजापुरा के अक्षय ने 15 लाख, गुलाम अलीपुरा के सौरभ यादव ने 8 लाख, नगर कोतवाली के बजीरबाग के प्रदीप श्रीवास्तव ने 15 लाख, खत्रीपुरा के सुमित ने 3 लाख, महोलीपुरा के उमेश ने 3 लाख, अकबरपुरा के मालिक हुसैन ने 50 हजार, बजीरबाग के आशीष ने 8 लाख, धनकुट्टीपुरा के फैज ने 10.50 लाख, रामगांव थाने के चकापुर राजापुर माफी के सूरज सिंह ने 11 लाख रूपये निवेश कर डाला। पुलिस ने बताया की शिक्षक ने अपने परिवार और दोस्तों संग मिलकर फर्जी कंपनी व मोबाइल ऐप बनाकर करोड़ों की ठदी की है। बहराइच से लगभग एक करोड़ की ठगी की गई है आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिक्षक पर साइबर फ्राड करने वाले गैंग के सरगना होने का आरोप भी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,