👇Primary Ka Master Latest Updates👇

अनियमितताएं बरतने पर पांच प्राथमिक स्कूलों को कारण बताओ नोटिस

हमीरपुर। प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर ने अनियमितताएं बरतने पर पांच प्राथमिक स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। स्कूल प्रमुखों को 15 दिन के भीतर नोटिस का लिखित में जवाब देना होगा।

इसके उपरांत विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रारंभिक उपनिदेशक कार्यालय से हुई जांच के दौरान स्कूलों में साफ-सफाई, नोटिस बोर्ड, स्मार्ट क्लास रूम का प्रयोग शून्य व पानी की गुणवत्ता, मध्याह्न भोजन के रखरखाव सहित अन्य खामियां पाई गई हैं। ऐसे में तुरंत कार्रवाई करते हुए निरीक्षण टीम ने स्कूल प्रमुखों को लापरवाही बरतने का कारण स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

अब स्कूलों से जवाब आने के बाद पुन: निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद नोटिस के उपरांत हुए कार्य को लेकर कार्य फाइल तैयार की जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर की ओर से प्रत्येक माह छह शिक्षा खंडों के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि सभी स्कूलों में एक समान विकास और विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।

विभाग की ओर से शिक्षकों को स्कूलों में विद्यार्थियों को उचित वातावरण, सुरक्षित भवन, ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से शिक्षा देने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन कुछेक स्कूलों में शिक्षक स्टाफ की कमी व अन्य कारण बताकर कार्य करने में लापरवाही बरत रहे हैं। इससे स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विद्यार्थियों की सुविधा व स्कूल में संख्या बढ़ाने के लिए निदेशालय से उपनिदेशक को माह में दो बार निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेशों के अनुसार स्कूलों में निरीक्षण कार्य चला हुआ है।

स्कूल स्तर पर अनियमितताएं बरतने पर पांच प्राथमिक स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। स्कूल प्रमुखों को 15 दिन के भीतर नोटिस का लिखित में जवाब स्पष्ट करना होगा। विभागीय टीम लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर रही है, ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का कार्य किया जा सके।

-कमल किशोर, उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा विभाग, हमीरपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,