सीतापुर। प्राथमिक शिक्षक संघ ने एसआईआर के समय कार्य के बदले उपार्जित अवकाश स्वीकृत किए जाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष रवींद्र दीक्षित ने बृहस्पतिवार को बीएसए को ज्ञापन सौंपा।
इसके जरिये कहा कि जनपद में एसआईआर प्रक्रिया लागू होने के बाद 23 नवंबर को रविवार का अवकाश व 25 नवंबर को गुरुतेग बहादुर बलिदान दिवस का अवकाश, 30 नवंबर को रविवार व सात दिसंबर को रविवार के अवकाश के दिन भी विद्यालय खोलकर एसआईआर का काम किया गया। इसके बदले कोई भी उपार्जित अवकाश स्वीकृत नहीं किया गया। जबकि शासन ने यह व्यवस्था दी है कि यदि शासन स्तर से विशेष वरीयता के आधार कोई कार्य शिक्षकों से लिया जाता है तो उसके बदले उपार्जित अवकाश भी स्वीकृत किए जाते हैं। इससे शिक्षकों में रोष है।


0 टिप्पणियाँ