बरेली। सख्ती के बावजूद परिषदीय विद्यालयों में अनियमितता रुकने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भूड़ के मध्याह्न भोजन (मिड-डे मील) रजिस्टर में 108 विद्यार्थी उपस्थित दिखाए गए थे, जबकि खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर सिर्फ नौ विद्यार्थी मिले। विद्यालय के प्रधानाध्यापक को नोटिस देकर उनसे तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
खंड शिक्षा अधिकारी तौसीफ अहमद ने बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर भी मानक के अनुरूप संतोषजनक नहीं है। इसके अलावा, शासन की प्राथमिकता वाले परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए भी स्कूल की ओर से एक भी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया था।
मिड-डे मील रजिस्टर में गड़बड़ी गंभीर वित्तीय अनियमितता और विभागीय कार्यों के प्रति घोर उदासीनता है। प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाने के साथ ही नोटिस भी दिया गया है। आदेश जारी कर कहा गया है कि तीन कार्यदिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें कि आखिर किन परिस्थितियों में फर्जी छात्र संख्या दर्ज की गई। संतोषजनक जवाब न मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।


0 टिप्पणियाँ