विषयः आई०जी०आ०एस० प्रकरण निस्तारित कराये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया आई०जी०आर०एस० सन्दर्भ संख्याः-60000250279368 (अन्तरित) दिनांकः-05.12.2025, आई०जी०आर०एत्त० सन्दर्भसंख्याः-60000250279366 (आख्या) दिनांक:- 10.12.2025 एवं आई०जी०आर०एस० सन्दर्भ संख्याः-60000250279366 (आख्या) दिनांक:-10.12.2025 (छायाप्रति संलग्न) का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें।
उपर्युक्त आई०जी०आर०एस० आवेदनकर्ता शुभम मौर्या पुत्र नरेश चन्द्र मौर्या, निवासीः आवास विकास बरेली मोड़, शाहजहाँपुर द्वारा दी गयी शिकायत 'परीक्षा वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त कक्षनिरीक्षकों के मानदेय /पारिश्रमिक के भुगतान न किए जाने से सम्बन्धित है, जिसके क्रम में परिषद कार्यालय द्वारा पत्रांकः मा०शि०८०/मु०/वित्त एवं लेखा/298/2025-26 दिनांक:-08 दिसम्बर, 2025, पत्रांकः मा०शि०५०/५०/वित्त एवं लेखा/307/2025-26 दिनांक:-17 दित्तम्बर, 2025 प्रेषित किया गया।
परिषद कार्यालय द्वारा प्रेषित पत्रों के क्रम में आपने कार्यालय पत्रांकः आई०जी०आर०एस०/4838 / 2025-26 दिनांक:-08. 12.2025 एवं पत्रांकः आई०जी०आर०एस०/5326/2025-25 दिनांक 17.12.2025 द्वारा प्रकरण से सम्बन्धित आख्य उपलब्ध करायी गयी, जिसमें अवशेष 68 विद्यालगों के केन्द्रव्यवस्थापकों / प्रधानाचार्यों से सम्पर्क कर बिल मंगाकर भुगतान किय जाने की बात की गयी है। शिकायतकर्ता द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से आख्या अस्वीकृत करते हुए सम्पूर्ण भुगतान कराये जाने की माँग की जा रही है।
उक्त के सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि प्रकरण को प्राथमिकता प्रदान करते हुए 'परीक्षा वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त समस्त कक्षनिरीक्षकों के मानदेय / पारिश्रमिक का सम्पूर्ण भुगतान दो दिवसों के अन्दर कराते हुए भुगतान की सूचना से अधोहस्ताक्षरी को अवगत करायें, जिससे प्रकरण निस्तारित कराया जा सके। प्रकरण मुख्यमंत्री पोर्टल से सम्बन्धित है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाय, अन्यथा की स्थिति में सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आपका होगा।
संलग्नकः उक्तवत ।


0 टिप्पणियाँ