आगरा। जिले के परिषदीय एकल विद्यालयों में दो शिक्षकों के समायोजन पर सोमवार को बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में 35 शिक्षकों ने आपत्ति दर्ज कराई। वहीं कार्यालय परिसर में लगी सूची में अपना नाम देखने के लिए काफी संख्या में शिक्षक पहुंचे।
जिले में 228 से ज्यादा एकल स्कूलों में 31 दिसंबर तक दो शिक्षकों की तैनाती की जानी है। इसमें शिक्षकों को आपत्ति दर्ज कराने को केवल एक दिन का समय दिया गया है। इसके बाद आपत्तियों का निस्तारण कर स्कूलों में उनकी तैनाती कर दी जाएगी।
बीएसए जितेंद्र कुमार गोंड ने बताया कि पहले सरप्लस शिक्षकों का छांटा जा रहा है। इसके बाद उनकी तैनाती उसी ब्लॉक में की जाएगी। उन्हें अन्य ब्लॉक में नहीं भेजा जाएगा। यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री ब्रजेश दीक्षित ने बताया कि विभाग की ओर से ये भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि वरिष्ठता का मानक क्या रहेगा।
जिले में कुल 2491 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में करीब 2 लाख 18 हजार छात्र-छात्राएं हैं। जिले में 55 परिषदीय विद्यालय ऐसे भी हैं, जहां एक भी मूल शिक्षक तैनात नहीं है, जबकि 228 विद्यालय केवल एक शिक्षक के सहारे चल रहे हैं।


0 टिप्पणियाँ