69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण मामले की कॉज लिस्ट जारी, देखें
Primary ka master news
मामले की सुनवाई 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक सुप्रीम कोर्ट में लगातार तय की गई है। ✅
69000 शिक्षक भर्ती बहुचर्चित आरक्षण विसंगति मामले कि सुनवाई 16 दिसंबर को माननीय सर्वोच्च न्यायालय में जस्टिस दीपांकर दत्ता & आगस्टिन जार्ज मसीह सर कि बेंच में सिरियल नंबर 40 पर दोपहर 12 बजे से फिक्स्ड है
हालांकि टाइम बाउंड मामला है , इसलिए सीरियल नंबर का कोई फर्क नहीं पड़ेगा और मामले कि सुनवाई नियत 12 बजे शुरू हो जाएगी
क्योंकि 3 बजे से एक अन्य बड़ा मामला टाइम फिक्स्ड है और 1 बजे से 2 बजे तक लंच टाइम होता है
इसलिए सुनवाई 2 घंटे ही हो पाएगी , उम्मीद है इस सुनवाई पर यदि सरकार अपना पक्ष लेकर नहीं आती है तो अनारक्षित वर्ग का पक्ष लगभग कंप्लीट हो जाएगा 💐


0 टिप्पणियाँ