👇Primary Ka Master Latest Updates👇

72825 शिक्षक भर्ती प्रकरण सुप्रीम कोर्ट हियरिंग सार

आज मा० उच्चत्तम न्यायालय के समक्ष 72825 शिक्षक भर्ती प्रकरण में कुछ जुझारू साथियों द्वारा वर्ष 2023 में दाखिल अवमानना याचिका पर सुनवाई हुयी है, जिसके मुख्य बिंदु निम्नवत है:-

(1) जज साहब ने सिर्फ वह डाटा माँगा है, जो 25.07.2017 (मुख्य केस का फाइनल जजमेंट डेट) से पहले किसी याचिका में हो और वर्तमान में गतिमान अवमानना याचिका में भी होI जो दोनों में होगा वही कंसीडर किया जाएगा, अन्यथा नहींI

(2) यदि आप 25.07.2017 से पूर्व किसी याचिका में थे परन्तु अभी के अवमानना याचिका में नहीं हैं तो आप पर न्यायालय में कोई विचार नहीं किया जायेगाI क्योंकि 25.07.2017 के पूर्व की सभी याचिकाएं DISPOSED ऑफ़ हो चुकी है, जिसका वर्तमान में कोई औचित्य नहीं है, आपका नाम वर्तमान की याचिका में होना अनिवार्य हैI

(3) जज साहब ने अभी तक मौखिक ही सब दिशा-निर्देश दिए है और स्टेट से करीब 1000 लोगों को कंसीडर करने का रिक्वेस्ट कर रहे है, जबकि वर्तमान में ही संख्या इससे कहीं अधिक हैI


(4) अगली सुनवाई सोमवार को होनी है, इससे पूर्व ऐसे लोग, जिनका पहले और अब दोनों याचिकाओं में नाम होगा वह अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपनी सूचना स्टेट काउंसिल श्रीमती ऐश्वर्य भाटी जी के चैम्बर में भेजेंगे I

(5) शेष क्या होगा? क्या नहीं होगा? वह सब जज साहब जाने

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,