चर्चित ब्रिजकोर्स और 72825 लास्ट बैच”
अभी हाल ही में बी0एड0 योग्यताधारी शिक्षकों हेतु ब्रिजकोर्स संबंधी दिशा निर्देश निर्गत किये गए जिनमें *28.06.2018 से 11.08.2023 के मध्य नियुक्त* बीएड योग्यताधारी शिक्षकों को 6 माह का अनिवार्य ब्रिजकोर्स किये जाने की बात कही गयी है।
इन दोनों डेट्स को लेकर 72825 भर्ती के अंतर्गत सितंबर 2018 में मौलिक रूप से नियुक्त शिक्षकों के मध्य भ्रम की स्थिति बन रही है।
स्पष्ट करना है कि 72825 भर्ती NCTE द्वारा मूल अधिसूचना 23 अगस्त 2010 एवं संशोधित अधिसूचना 29 जुलाई 2011 में विहित प्रावधानों के अंतर्गत सम्पन्न हुई है।
*23 जुलाई 2011 NCTE अधिसूचना के पैरा- 3 (1) (A) के अनुसार-*
*_”ऐसा व्यक्ति भी जिसने न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक और बीएड अर्हता अथवा समय समय पर जारी किए गए NCTE विनियमों के अनुसार न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक तथा शिक्षा में 1 वर्षीय स्नातक (बीएड) उत्तीर्ण किया हो वह कक्षा 1 से 5 तक नियुक्त किये जाने का पात्र होगा बशर्ते कि नियुक्ति के बाद वह प्रारंभिक शिक्षा में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यताप्रदत्त 6 महीने का विशेष प्रशिक्षण पूर्ण कर ले।”_*
उक्त NCTE अधिसूचना के क्रम में ही दिसंबर 2016 में नियुक्त प्रशिक्षु शिक्षकों को 6 माह का विशेष प्रशिक्षण प्रदान करते हुए सितंबर 2018 में सहायक अध्यापक के पद पर मौलिक नियुक्ति प्रदान की गई थी।
*अब बात करते हैं ब्रिजकोर्स के संबंध में 28.06.2018 और 11.08.2023 तिथियों की-*
NCTE द्वारा *28.06.2018* को पुनः एक संशोधन किया गया जिसके अंतर्गत मूल अधिसूचना 23 अगस्त 2010 व संशोधित अधिसूचना 29 जुलाई 2011 के पैरा- 3(1)(A) को निम्नवत प्रतिस्थापित किया गया-
*_” जिसने NCTE मान्यताप्राप्त संस्थान से शिक्षा स्नातक (बीएड) की उपाधि प्राप्त की है उस पर कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए अध्यापक के रूप में नियुक्ति हेतु विचार किया जाएगा किन्तु इस प्रकार अध्यापक के रूप में नियुक्त व्यक्ति को प्राथमिक शिक्षक के रूप में नियुक्त होने के 2 वर्ष के भीतर NCTE द्वारा मान्यताप्राप्त प्राथमिक शिक्षा में 6 महीने के सेतु पाठ्यक्रम (ब्रिज कोर्स) आवश्यक रूप से पूरा करना होगा।”_*
उक्त 28 जून 2018 में वर्णित व्यवस्था के क्रम में 69000 शिक्षक भर्ती अंतर्गत बीएड योग्यताधारी शिक्षकों की नियुक्ति हुई जिनको नियुक्ति के 2 वर्ष के मध्य यह ब्रिज कोर्स करना अनिवार्य बताया गया था।
उपरोक्त आधार पर ही मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 69000 शिक्षक भर्ती के संबंध में *11.08.2023* को ब्रिजकोर्स पर स्थिति स्पष्ट करते हुए आदेश निर्गत किया गया जिसके अनुपालन में NCTE ने दिनांक 07.04.2025 को 6 माह के ब्रिजकोर्स के संबंध में एक पब्लिक नोटिस निर्गत किया गया और NIOS द्वारा संबंधित शिक्षकों के ब्रिजकोर्स हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए।
आशा है कि 72825 भर्ती के अंतर्गत दिसंबर 2016 में नियुक्त प्रशिक्षु शिक्षकों जिनको NCTE मूल अधिसूचना 23 अगस्त 2010 व संशोधित अधिसूचना 29 जुलाई 2011 में विहित व्यवस्थानुसार 6 माह के प्रशिक्षण उपरांत सितंबर 2018 में सहायक अध्यापक के पद पर मौलिक रूप से नियुक्त किया गया, को वस्तु स्थिति पूर्णतया स्पष्ट हो गयी होगी कि ब्रिज कोर्स और उससे संबंधित टिप्पणी “28.06.2018 से 11.08.2023 के मध्य नियुक्त” का मूल आधार क्या है और कैसे इन तिथियों का हम 72825 शिक्षकों से कोई भी प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष संबंध नहीं है।
*पूर्णतया निश्चिंत रहें, हम लोग NCTE द्वारा स्थापित सभी मापदण्डों को पूर्ण करते हुए मा0 सर्वोच्च न्यायालय सहित मा0 उच्च न्यायालय के अंतिम आदेशों से पूर्णतया संरक्षित हैं। किसी भी प्रकार के आदेश/निर्देश/नियम/उपनियम हमारी नियुक्ति को चुनौती नहीं दे सकते।।*
*#100% निश्चिंत रहें !!*
(कृपया इसको बिना काट-छाट किये समस्त 803 शिक्षक साथियों तक पहुंचाने में सहायता करें )
*आपका अपना-*
*”आशीष पाण्डेय”*
*लखीमपुर-खीरी।।*


0 टिप्पणियाँ