महराजगंज, । बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों पर तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापकों को हा कोर्ट के आदेश के बाद भी प्रधानाध्यापक का वेतन व एरियर नहीं मिल पाया है। बीते माह में हाईकोट ने प्रभारी प्रधानाध्यापक का दायित्व निभा रहे शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के बराबर वेतन दिए जाने का आदेश दिया था। इस आदेश के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापकों में खुशी की लहर थी कि अब जल्द ही इन्हें प्रधानाध्यापक को वेतन मिलना शुरू हो जाएगा। लेकिन प्रधानाध्यापक पद का लाभ नहीं मिलने पर उनमें निराशा है। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों पर कार्यरत सहायक अध्यापकों को प्रधानाध्यापकों से कम वेतन मिलता है।
पदोन्नति के बाद सहायक अध्यापक से प्रधानाध्यापक बनने के बाद इनका भी वेतन बढ़ जाता है। लेकिन प्राथमिक विद्यालयों पर 2016 से व जूनियर विद्यालयों पर 2008 से पदोन्नति नहीं हुई।


0 टिप्पणियाँ