👇Primary Ka Master Latest Updates👇

जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती में काउंसलिंग के लिए आज जारी होगी अनंतिम सूची

प्रयागराज जूनियर एडेड विद्यालयों की वर्ष 2021 की प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक पदों की भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से लिए गए आवेदनों के क्रम में काउंसलिंग/अभिलेखों के परीक्षण के लिए अनंतिम सूची 24 दिसंबर को शाम को प्रदर्शित की जाएगी। यह आवेदन 24 नवंबर से 14 दिसंबर तक लिए गए। भर्ती विलंबित हो जाने के कारण पदों की संख्या घट गई है। इसके अलावा आरक्षण निर्धारण में विसंगति के आरोप के चलते भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के अभ्यर्थी असंतुष्ट हैं।

पिछले दिनों बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया था कि इस भर्ती में प्रधानाध्यापक पद एकल होने से सभी पद अनारक्षित रहेंगे, लेकिन सहायक अध्यापक के 1262 पदों में 1051 पद आरक्षण व्यवस्था के अनुसार अनारक्षित रहेंगे। 115 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) व अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 96 पद आरक्षित इंडब्ल्यूएस, स्वतंत्रता संग्राम सनानी, भूतपूर्व सैनिक श्रेणी में कोई पद आरक्षित नहीं है। इन श्रेणी के अभ्यर्थियों का संघर्ष अपने वर्ग में मेरिट के आधार पर होगा। भर्ती का विज्ञापन जारी किए जाने पर प्रधानाध्यापक के 390 व सहायक अध्यापक के 1504 पद थे। इस बीच उन जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक पद 2009 के शासनादेश के अनुसार शून्य हो गए, जो उच्चीकृत होकर हाईस्कूल बन गए। इसके अलावा 2019 के शासनादेश के अनुसार जिस जूनियर हाईस्कूल में छात्र संख्या 100 या इससे कम होगी, वहां प्रधानाध्यापक नियुक्त नहीं होंगे। जिन विद्यालयों में नियमानुसार छात्र संख्या 100 तक ही होगी, वहां तीन शिक्षक ही नियुक्त होंगे। इसके अलावा प्रति 35 छात्र संख्या पर एक पद बढ़ जाएंगे। इस मानक के अनुसार प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक के पद घट गए हैं। इन्हीं पदों के सापेक्ष काउंसलिंग कराई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,