लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों व शिक्षकों को भी 13 हजार से अधिक अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स मुफ्त पढ़ने की सुविधा जल्द मिलेगी। सभी राज्य विश्वविद्यालयों व सरकारी डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों को इसका लाभ दिलाने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रत्येक संस्थान में एक नोडल अधिकारी इसके लिए तैनात किया जाएगा। इससे वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन स्कीम का लाभ मिलेगा। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सभी राज्य विश्वविद्यालयों व सरकारी कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि वो वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन पोर्टल पर पंजीकरण कराते लॉगिन आईडी व पासवर्ड प्राप्त करें, फिर विद्यार्थियों, शिक्षकों व शोध छात्रों को यह अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स मुफ्त पढ़ने की सुविधा दिलाई जाए।
सभी सरकारी डिग्री कॉलेज अपनी रिपोर्ट क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को देंगे, जिससे जल्द से जल्द पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो सके। सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। सूचना और पुस्तकालय नेटवर्क (इनफिलिबनेट) के माध्यम से यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
यूपी के विद्यार्थियों को मिलेगा फायदा
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का मकसद है कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को यह सुविधा दिलाई जाए। इससे 30 अग्रणी अंतरराष्ट्रीय प्रकाशकों के अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स पढ़ने का विद्यार्थियों को अवसर मिलेगा। विज्ञान व सामाजिक विज्ञान इत्यादि के शोध पत्र व आसानी से पढ़ सकेंगे। यूपी के उच्च शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी, शिक्षक व शोध छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। अभी यह महंगे जर्नल्स वे नहीं पढ़ पाते।


0 टिप्पणियाँ