👇Primary Ka Master Latest Updates👇

स्कूलों की छुट्टियां शुरू हुईं तो बनने लगा घूमने जाने का प्लान

मैनपुरी, घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी को देखते हुए सरकार ने परिषदीय और इंटरमीडिएट स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं। छुट्टियां हो गई है इसलिए स्कूलों के शिक्षक, शिक्षिकाओं ने भी अपने छुट्टियों से जुड़े प्लान बनाने शुरू कर दिए हैं। परिषदीय स्कूल अब 15 जनवरी को खुलेंगे। इसलिए कोई तीन तो कोई पांच तो कोई सात दिन की छुट्टियों का प्लान बनाकर नए साल का जश्न मनाने की तैयारी में जुट गया है। इन दिनों कड़ाके की ठंड, कोहरे संग शीतलहर का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। गिरते तापमान और घने कोहरे को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश की तैयारी शुरू कर दी है।


बीएसए के अनुसार जनपद के सभी परिषदीय स्कूल 31 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। इस दौरान कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को स्कूल नहीं आना होगा। वहीं शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 30 दिसंबर तक सभी विभागीय और शैक्षणिक कार्यों को पूरा कर लें। ठंड के मौसम में बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। सर्दी के चलते जनपद के स्कूल पहले से ही बंद चल रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,