लखनऊ। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयोंकी छात्राओं के लिए विज्ञान और गणित की पढ़ाई रुचिकर और प्रभावी बनाने की पहल की गई है। लर्निंग बाई डूइंग कार्यक्रम के तहत छात्राओं को किताबी ज्ञान के साथ प्रयोग, गतिविधि और प्रत्यक्ष अनुभव से विषयों को समझाया जाएगा। इसके लिए विज्ञान व गणित शिक्षकों का विशेष प्रशिक्षण राज्य ग्रामीण विकास संस्थान में चल रहा है। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हर बालिका को कौशल शिक्षा के साथ आधुनिक व समान अवसरों वाली शिक्षा मिले, विभाग इसके लिए काम कर रहा है। सभी केजीबीवी में लर्निंग बाई डूइंग कार्यक्रम इसी का परिणाम है। जहां विज्ञान और गणित को अनुभव व प्रयोग से पढ़ाया जाएगा। यह पहल ग्रामीण पृष्ठभूमि की बालिकाओं को भी प्रतिस्पर्धाओं के लिए सक्षम बनाएगी। ब्यूरो


0 टिप्पणियाँ