यूपी की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की तारीख फिर बढ़ा दी गई है। दो बार गणना प्रपत्रों के जमा होने की तारीख बढ़ाए जाने के बाद अब ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन व दावे और आपत्तियों की तिथियां आगे बढ़ाई गई हैं। ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशान बुधवार यानी 31 दिसंबर को किया जाना था, लेकिन अब 6 जनवरी 2026 को जारी की जाएगी।
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा के मुताबिक अब 6 जनवरी तक ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा और 6 जनवरी से 6 फरवरी तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। 6 जनवरी से 27 फरवरी तक मतदाताओं को नोटिस देकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा जाएगा। इसी अवधि में गणना प्रपत्रों पर निर्णय, दावे व आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा, फिर 6 मार्च को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। मतदाता सूची में अभी तक 15.44 करोड़ मतदाताओं के नाम थे। एसआईआर की प्रक्रिया में मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित व अन्य कारणों से 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम सूची से बाहर किए गए हैं। यूपी की ड्राफ्ट मतदाता सूची में 12.55 करोड़ लोगों के नाम होंगे। सीईओ ने कहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव में अभी एक साल से अधिक समय है। इसलिए मतदाता सूची तैयार करने में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो और मतदाताओं को किसी तरह की कठिनाई न हो, इसके लिए तारीख बढ़ाई गई है।इससे पहले गणना प्रपत्र जमा करने की तारीख पहले चार दिसंबर से बढ़ाकर 11 दिसंबर और फिर 26 दिसंबर की गई थी। अब ड्राफ्ट मतदाता सूची तैयार करने के लिए पर्याप्त समय जिलों को मिले इसके लिए बुधवार को जारी होने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची, दावे व आपत्तियों का समय बढ़ाया गया है।
इन 10 जिलों में कटेंगे सबसे ज्यादा नाम
जिला मतदाताओं के नाम कटेंगे
लखनऊ 12 लाख
प्रयागराज 11.56 लाख
कानपुर नगर 9.02 लाख
आगरा 8.36 लाख
गाजियाबाद 8.18 लाख
बरेली 7.14 लाख
मेरठ 6.65 लाख
गोरखपुर 6.45 लाख
सीतापुर 6.23 लाख
जौनपुर 5.89 लाख
नए मतदाताओं को जोड़ने का काम भी तेज
एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने का अभियान भी तेजी से चल रहा है। सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिए गए हैं कि वे बीएलओ को अधिक संख्या में फॉर्म-6 छपवाकर दें, जिससे युवाओं को मतदाता फॉर्म भरने के लिए भटकना न पड़े। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरवाने के लिए भी युवाओं व अन्य लोगों को जागरूक किया जा रहा है।


0 टिप्पणियाँ