*मासिक धर्म अवकाश को लेकर बननी चाहिये राष्ट्रीय नीति, सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सदन में उठाई मांग*
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने गुरुवार, 11 दिसंबर 2025) लोकसभा के शून्यकाल में मासिक धर्म अवकाश को लेकर एक ऐतिहासिक मांग उठाई। उन्होंने कहा कि यह कोई सुविधा नहीं, बल्कि एक आवश्यक अधिकार है।
उनकी मांग है कि केंद्र सरकार तुरंत मासिक धर्म अवकाश को लेकर एक राष्ट्रीय नीति (National Policy) बनाए। इसमें असंगठित क्षेत्र (Unorganized Sector) की लाखों महिला कर्मचारियों को भी शामिल किया जाए।
मासिक धर्म एक जैविक प्रक्रिया है, लेकिन इस दौरान होने वाला असहनीय दर्द, ऐंठन और कमजोरी काम को प्रभावित करती है। इस पीड़ा को सरकार आधिकारिक तौर पर पहचाने।
पूरी खबर देखें


0 टिप्पणियाँ