Teacher Vibha Choubey In KBC: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की शिक्षिका विभा चौबे ने मेहनत और ज्ञान के बल पर इतिहास रचते हुए कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट तक पहुंचने वाली जिले की पहली और प्रदेश की पहली महिला शिक्षिका बनने का गौरव हासिल किया है. उनका KBC एपिसोड 31 जनवरी को प्रसारित होगा, जिसमें उन्होंने अपनी तैयारी और अमिताभ बच्चन से मुलाकात के अनुभव शेयर किए हैं.
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की एक साधारण-सी शिक्षिका ने अपनी मेहनत, ज्ञान और आत्मविश्वास के दम पर असाधारण मुकाम हासिल कर जिले ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. सरगुजा जिले की रहने वाली शिक्षिका विभा चौबे देश के सबसे प्रतिष्ठित क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) की हॉट सीट तक पहुंचने वाली जिले की पहली महिला बन गई हैं. इतना ही नहीं, विभा चौबे छत्तीसगढ़ की पहली महिला शिक्षिका होंगी, जो KBC के मंच पर हॉट सीट पर बैठकर खेलती हुई नजर आएंगी. वर्षों की तैयारी, निरंतर प्रयास और ज्ञान के बल पर उन्होंने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. विभा चौबे का KBC एपिसोड 31 जनवरी को प्रसारित किया जाएगा. इस खास उपलब्धि को लेकर लोकल 18 ने उनसे विशेष बातचीत की है, जिसमें उन्होंने अपनी तैयारी, अनुभव और महानायक अमिताभ बच्चन से मुलाकात से जुड़े यादगार पलों को साझा किया.


0 टिप्पणियाँ