👇Primary Ka Master Latest Updates👇

निपुण भारत मिशन को मिलेगी गति, जिलों में बनेगी डीपीएमयू

लखनऊ। निपुण भारत मिशन को गति देने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) की तर्ज पर जिला स्तर पर जिला प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (डीपीएमयू) बनेगी। यह यूनिट मिशन में चल रही गतिविधियों के पर्यवेक्षण, अनुश्रवण, डेटा आधारित समीक्षा, उपलब्धि व गैप एनालिसिस का काम करेगी। इसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

मिशन के संवैधानिक लक्ष्य के तहत बालवाटिका से कक्षा दो तक के बच्चों को भाषा और गणित में दक्ष बनाने की प्रक्रिया चलाई जा रही है। इसके तहत 40 से अधिक विद्यालयों में विभिन्न नवाचारों को विकसित किया जा चुका है। इस मिशन को गति देने, लक्ष्य प्राप्ति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए जिलों में डीपीएमयू का गठन होगा। इसमें जिला समन्वयक तथा अन्य विशेषज्ञ सदस्य शामिल होंगे।

हर सप्ताह एजेंसियों के साथ बीएसए की वर्चुअल बैठकें होंगी। बैठकों में निकलने वाली समस्याओं का समाधान करने में भी यह यूनिट मदद करेगी। विद्यालयों में प्रिंट सामग्री, किट, टैलेंट, टीचिंग‑लर्निंग, लाइब्रेरी गतिविधियों को भी सुचारू रूप से संचालित कराया जाएगा।

डीपीएमयू के कार्यों में क्षमता निर्माण, शैक्षणिक पर्यवेक्षण, स्कूल नेतृत्व विकास, सीखने‑सिखाने की गुणवत्तापूर्ण गतिविधियाँ, नवाचार, बेस्ट प्रैक्टिस साझा करना, वित्तीय प्रबंधन, ब्लॉक‑स्तर पर प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण, रिपोर्ट तैयार करना आदि शामिल रहेंगे।

जिला परियोजना प्रबंधन इकाई के गठन के लिए जिलों से संबंधित सूचनाएँ 15 दिवस के भीतर मांगी गई हैं। इसके बाद पूरे विवरण को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,