👇Primary Ka Master Latest Updates👇

लेखपाल भर्ती आरक्षण संशोधन पर जताई आपत्ति

लेखपाल भर्ती के विज्ञापन में आरक्षण संशोधन पर प्रतियोगी छात्रों के एक वर्ग ने आपत्ति की है। 16 दिसंबर को जारी विज्ञापन में कुल 7994 पदों में से अनारक्षित वर्ग के 4165, अनुसूचित जाति 1446, अनुसूचित जनजाति 150, अन्य पिछड़ा वर्ग 1441 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 792 पद थे। संशोधित विज्ञापन में 7994 पदों में से अनारक्षित की 3205, एससी 1697, एसटी 160, ओबीसी 2158 व ईडब्ल्यूएस के लिए 792 पद हो गए हैं।


प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी व छात्र आंदोलन समन्वय समिति के संयोजक प्रशांत पांडेय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है। सरकार से स्पष्ट करने को कहा है कि पूर्व में जारी विज्ञापन कैसे गलत था और अगर गलत था तो दोषियों के विरुद्ध क्या कार्यवाही हुई। संशोधित विज्ञापन में अनारक्षित पदों की संख्या किस आधार पर कम की गई। लिखा है कि सरकार राजनीतिक दबाव के आगे झुककर अनारक्षित वर्ग के मेधावी छात्रों के साथ अन्याय कर रही हैं। चेतावनी दी है कि या तो भर्ती पूर्व के विज्ञापन पर हो नहीं तो छात्र कोर्ट की शरण में जाने और आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,