ब्रिज कोर्स अपडेट* -
+ साथियों साइट काफी ठीक चल रही है, आप सभी जल्द से जल्द आवेदन पूरा कर दीजिए
+ आवेदन के उपरांत सभी साथी इंचार्ज के ओटीपी के माध्यम से फार्म को वेरीफाई अवश्य कराएं
+ अगर किसी का पेमेंट कट गया है और अपडेट नहीं हुआ है तो कम से कम 72 घंटे का इंतजार करें सभी पेमेंट अपडेट हो जाएंगे
+ जिस भी साथी के फार्म अपडेट में कोई भी गलती है वो परेशान न हो सभी फार्म 25 के बाद करेक्शन होंगे
+ अगर आप सभी लोग सहमत हों तो बताएं हम लोग बैक पेपर / अटेंप्ट कि मांग के लिए न्यायालय कि शरण में चलें ?
नोट - क्योंकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय समय में ब्रिज कोर्स को सफलतापूर्वक कंप्लीट न कर पाने वाले छात्रों कि नियुक्ति इन्वैलीड हो जाएगी अतः मेरी समझ में बैक पेपर/ अटेंप्ट एक महत्वपूर्ण विषय है 🙏 यदि आप सभी साथी सहमत हैं तो कुछ विशेष परिस्थितियों को आधार बनाकर इस मामले पर राहत कि मांग की जा सकती है
*अंशुमान सिंह*

0 टिप्पणियाँ