👇Primary Ka Master Latest Updates👇

यूट्यूब चैनल चलाना पड़ा भारी, यूट्यूब पर 'पत्रकार' बने हेडमास्टर निलंबित, पढ़िए पूरी खबर

कानपुर देहात के रसूलाबाद के मेघजाल स्कूल के हेडमास्टर स्कूल School से गैर हाजिर रह कानपुर में यू-टयूब Youtube पर चैनल बनाकर पत्रकारिता करने के मामले में बीएसए BSA ने नोटिस दिया है। इस पर उन्होंने नोटिस notice का जवाब नहीं दिया।मंगलवार को बीईओ beo की रिपोर्ट आने पर बीएसए BSA ने हेडमास्टर को निलंबित कर दिया। जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ जितेंद्र कमल वर्तमान समय में कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद ब्लॉक क्षेत्र के मेघजाल गाव के प्राथमिक विद्यालय vidyalaya में प्रधानाध्यापक headmaster के पद पर तैनात हैं।

इनकी नियुक्ति 11 फरवरी 2009 को गणित-विज्ञान विषय के शिक्षक Teacher के तौर पर हुई। वह अपना नियमित रूप से वेतन भी ले रहे हैं। इस वक्त उन्होंने 'कबीर न्यूज' के नाम से यूट्यूब Youtube पर चैनल channel बनाकर कानपुर महानगर में पत्रकारिता शुरू कर दी। इनकी पत्रकारिता को लेकर इनके वीडियो सोशल मीडिया social media पर वायरल हुए है। इसके बाद बीएसए BSA ने संज्ञान लेकर इन्हें नोटिस जारी किया। इसका जवाब उन्होंने नहीं दिया। इस पर उन्हें ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल manav sampda portel के जरिये नोटिस notice भेजा गया है।

वहीं, बीईओ BEO रसूलाबाद अजब सिंह की प्राथमिक जांच में भी इनके आए दिन स्कूल School से गायब रहने की बात सामने आई है। इस पर मंगलवार को बीएसए BSA ने उन्हें निलंबित कर दिया। बीएसए BSA अजय मिश्र ने कहा कि बीईओ BEO की रिपोर्ट Report में स्कूल School से गैर हाजिर रहने के साथ ही नोटिस का जवाब न देने समेत सोशल मीडिया social media के जरिये पत्रकारिता करने आदि की जानकारी information आने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,