नई दिल्ली। सामान्य विश्वविद्यालयों में स्नातक दाखिले की सीयूईटी यूजी 2026 मई में होगी। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने बृहस्पतिवार देर शाम इस संबंध में अधिसूचना जारी की। इसमें लिखा है कि सीयूईटी यूजी के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। उम्मीदवार 10वीं कक्षा के सर्टिफिकेट और आधार की जन्म तिथि, पता, अपना नाम, अभिभावकों के नाम अपडेट करा लें। इसके अलावा आरक्षित वर्ग और दिव्यांगता वर्ग के छात्रों को भी दस्तावेज तैयार करके रखने होंगे। बोर्ड परीक्षा, जेईई मेन, जेईई एडवांस एवं नीट यूजी की परीक्षा शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए सीयूईटी यूजी 2026 की तिथि फाइनल करके बाद में जारी होगी। ब्यूरो


0 टिप्पणियाँ