👇Primary Ka Master Latest Updates👇

कूटरचित दस्तावेज के आधार पर बेटे को शिक्षक बनाने का आरोप, एफआईआर

प्रतापगढ़। कूटरचित दस्तावेजों का सहारा लेकर सेवानिवृत्त प्राचार्य ने बेटे को शिक्षक की नौकरी दिला दी। प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

महेशगंज थाना क्षेत्र स्थित श्री शांभवी संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितामनपुर पटना की प्रबंधक कलावती पांडेय की ओर से दर्ज कराई एफआईआर में आरोप है कि वर्ष 2021 में विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र शुक्ल सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्ति से पहले वर्ष 2017 में ही प्रबंधक का फर्जी हस्ताक्षर कर कूटरचित दस्तावेज के सहारे बेटे शक्ति प्रकाश और अपने परिचित नंदनी देवी और खुशबू की सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति कर दी।

बना दिया। जबकि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से श्यामशंकर मिश्र को प्रधानाचार्य पद पर नियुक्त किया गया है। पठन-पाठन जारी रखने के लिए रवि कुमार जायसवाल को मानदेय पर नियुक्त किया गया है।

आरोप है कि फर्जी नियुक्ति होने के बावजूद शक्ति प्रकाश विद्यालय में आकर पठन-पाठन कार्य में बाधा डाल रहे है। विरोध करने पर प्रधानाचार्य को धमकी दे रहे हैं। प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने हरिश्चंद्र शुक्ला, शक्ति प्रकाश, नंदनी देवी, खुशबू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एएसपी पश्चिमी बृजनंदन राय ने बताया कि प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,