जौनपुर,। - उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और - आंध्र प्रदेश के ग्राम पंचायत अधिकारियों की लॉगइन आईडी का दुरुपयोग कर फर्जी तरीके से वास्तविक जन्म प्रमाण-पत्र तैयार करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच सौ से अधिक जन्म प्रमाण-पत्र, नौ मोबाइल फोन और चार लैपटॉप बरामद किए हैं। इससे पहले भी जलालपुर आरोपियों के पास से नौ मोबाइल, चार लैपटॉप और अन्य सामग्री बरामद की पुलिस तीन आरोपियों को पकड़ चुकी है। अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) आयुष श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि गिरोह द्वारा फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र बनाने की सूचना काफी दिनों से मिल रही थी। जांच के दौरान तीन आरोपी पकड़े गए, जिनसे मिली जानकारी के आधार पर पूरे नेटवर्क को खंगाला गया


0 टिप्पणियाँ