👇Primary Ka Master Latest Updates👇

जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती में काउंसलिंग के लिए अनंतिम सूची जारी

प्रयागराज : वर्ष 2021 की जूनियर एडेड विद्यालयों की प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक भर्ती के लिए मिले आवेदनों के क्रम में काउंसलिंग व अभिलेख परीक्षण कराया जाना है।


इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने बुधवार देर रात अनंतिम सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है। इसके लिए लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों से 24 नवंबर से 14 दिसंबर तक आनलाइन आवेदन लिए गए थे। इसमें प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, सामाजिक विषय तथा गणित/विज्ञान विषय पर नियुक्ति के लिए काउंसलिंग कराई जाएगी।

जारी अनंतिम सूची में विभिन्न विषयों में पद से डेढ़ से दो गुना अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है।

प्रधानाध्यापक पदों पर काउंसलिंग के लिए 506 अभ्यर्थियों का नाम सूची में है। वहीं, सहायक अध्यापक पदों में हिंदी के लिए 480, अंग्रेजी के लिए 308, संस्कृत के लिए 198, गणित/विज्ञान के लिए 910 और सामाजिक विषय के लिए 628 अभ्यर्थियों की सूची काउंसलिंग के लिए जारी की गई है। यह सूची अभी अनंतिम है। चयन के लिए प्रक्रिया आगे बढ़ने से प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होने की उम्मीद है। चयन पूरा होने के बाद विद्यालयों की शैक्षिक व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और छात्रों को बेहतर शिक्षण वातावरण उपलब्ध होगा। काउंसलिंग के बाद चयन सूची जारी की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,