लखनऊ। मार्च के अन्त तक हर बृहस्पतिवार को परिषदीय स्कूलों में छात्रों को अतिरिक्त पोषक तत्व मुहैय्या कराने के लिए मूंगफली की चिक्की या गुढ़-तिल मूंगफली की गजक अथवा चौलाई, बाजरे का लड्डू या भुना चना दिया जाएगा। मध्यान्ह भोजन योजना के तहत अतिरिक्त पोषक तत्त्व उपलब्ध कराने के उद्देश्य से फ्लैक्सी फण्ड से सभी जिलों में परिषदीय स्कूलों के छात्रों को 'अतिरिक्त खाद्य सामग्री दिया जाएगा।
मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण की ओर से इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों के नाम सर्कुलर भेज दिया गया है। इसमें कहा गया है कि केन्द्र सरकार द्वारा पीएम पोषण योजना के तहत बजट की उपलब्धता के अनुसार कुल बजट के 06 प्रतिशत फण्ड का उपयोग फ्लैक्सी फण्ड के तहत किए जाने की व्यवस्था की गई है।


0 टिप्पणियाँ