👇Primary Ka Master Latest Updates👇

विस्तृत खबर: CTET 2026: क्या बीएड वाले भी भर सकते हैं सीटेट का फॉर्म? कंफ्यूजन और फर्जी नोटिस पर NCTE ने दिया स्पष्टीकरण

BEd eligibility In CTET 2026: राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने सोशल मीडिया पर चल रही उन सभी "गलत खबरों" को सख्ती से नकार दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि सीटेट 2026 के लिए बीएड फिर से मान्य कर दिया गया है। परिषद ने साफ कहा है कि उसने अपनी वेबसाइट या किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीटेट 2026 के प्राथमिक स्तर (पेपर 1) में बीएड को पात्रता मानदंड में वापस जोड़ने को लेकर कोई नोटिस या आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है।

NCTE ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर लिखा, "NCTE ने अपनी वेबसाइट ncte.gov.in या किसी सोशल मीडिया चैनल NCTE_Official (X अकाउंट) पर पेपर 1 (प्राथमिक स्तर) सीटेट 2026 के लिए बीएड पात्रता की बहाली से संबंधित कोई भी सार्वजनिक नोटिस या आधिकारिक परिपत्र जारी नहीं किया है।"

चालू है सीटेट 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया

सीटेट 2026 एक राष्ट्रीय परीक्षा है, जिसके जरिए केंद्र सरकार के स्कूलों, जैसे केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय तथा अन्य संस्थान जो सीटेट स्कोर मानते हैं, में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता जांची जाती है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटेट फरवरी 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार 18 दिसंबर तक सीटेट फरवरी 2026 सत्र के लिए आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

सीटेट फरवरी 2026 परीक्षा

सीबीएसई 8 फरवरी को सीटेट 2026 परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। सुबह की शिफ्ट 9:30 बजे से 12 बजे तक चलेगी और दोपहर की शिफ्ट 2:30 बजे से 5 बजे तक होगी।

आवेदन की अंतिम तिथि 18 दिसंबर, 2025

परीक्षा तिथि 8 फरवरी, 2026

बीएड मान्यता बहाल नहीं

आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी, एनसीएल पेपर 1: 1,000

पेपर 2: 1,200

एससी, एसटी, दिव्यांग पेपर 1: 500

पेपर 2: 600

CTET 2026 Fee Structure: फीस संरचना

सीटेट 2026 के आवेदन के लिए सामान्य (General), ओबीसी और नॉन-क्रीमी लेयर (NCL) वर्ग के उम्मीदवारों को पेपर 1 के लिए 1,000 रुपये जमा करने होंगे। अगर वे पेपर 1 और पेपर 2 दोनों देना चाहते हैं तो उन्हें 1,200 रुपये का भुगतान करना होगा।

एससी, एसटी और दिव्यांग (Persons with Disabilities) उम्मीदवारों के लिए पेपर 1 की फीस 500 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 600 रुपये तय की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,