👇Primary Ka Master Latest Updates👇

"टेट अनिवार्यता" के विरोध में माननीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी से मिले भाजपा सांसद

"टेट अनिवार्यता" के विरोध में माननीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी से मिले #भाजपा #सांसद

साथियों #01सितंबर2025 के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के "टेट अनिवार्यता" के अव्यवहारिक आदेश के विरोध में बीते 03/12/2025 को पश्चिम बंगाल के "विष्णुपुर लोकसभा क्षेत्र से #बीजेपी सांसद माननीय Saumitra khan जी ने #दिल्ली में माननीय #प्रधानमंत्री #मोदी जी से मुलाकात कर शिक्षकों के पक्ष में बात रखी है।

माननीय सांसद जी के पत्रक का हिंदी रूपांतरण निम्न है..👇

"2011 से पहले नियुक्त शिक्षकों का संरक्षण अन्याय के खिलाफ सख्त रुख।"

#01सितंबर2025 से #TET अनिवार्य होने के कारण आज कर्ड प्रशिक्षित शिक्षकों की नौकरी जाने का डर है। फिर भी उन्होंने 201 1 के अध्यादेश के अन्सार सभी प्राशिक्षण पहले ही पूरा कर लिया है और समर्पण के वर्षों से पढा रहे हैं

यह स्थिति केवल प्रशासनिक समस्या नहीं है यह एक सामाजिक अन्याय है।

मैंने प्रधानमंत्री के सामने बह़त स्पष्ट मांग की कि कानूनी अपवाद या अध्यादेश लाकर डन शिक्षकों की नौकरी सरक्षा सनिश्चित करें क्योंकि इनको नौकरी किसी की मेहरबानी से नहीं, बल्कि अपनी योग्यता से मिली है।

देश के लाखों लाख शिक्षकों की तरफ से #BJP4IND के मा0 सांसद #saumitrakhan जी हृदय से धन्यवाद 🙏🙏

👉 हमारी आवाज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा0 #NarendraModi जी तक पहुंच चुकी है। जल्द ही हम सभी को माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा न्याय मिलेगा यह पूर्ण विश्वास है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,