शाहजहांपुर: प्रदेश के परिषदीय स्कूलों Parishadiya School में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अब ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक headmaster घर घर जाकर कुंडी खटकाएंगे, इसके साथ स्कूल के विकास पर जोर देते हुए बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag की ओर से ग्राम प्रधानों के साथ प्रधानाध्यापकों Headmaster की एक दिन की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।परिषदीय स्कूलों School में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के साथ 19 पैरामीटर पर कायाकल्प करने सहित बच्चों के आधार कार्ड Aadhar card की सीडिंग का कार्य अब ग्राम प्रधान को जिम्मेदारी देते हुए सहयोग लिया जाएगा, जिसके लिए अब प्रदेश Pradesh के 1,33,590 स्कूलों School के लिए कुल 2,67,180 ग्राम प्रधानों व प्रधानाध्यापकों Headmaster को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह प्रशिक्षण जनपद की सभी ब्लॉक स्तर 31 दिसंबर December तक तीन घंटे का कराया जाएगा। बरेली मंडल की बात करें तो यह प्रशिक्षण बरेली मंडल के करीब 20 हजार ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक headmaster शामिल होंगे।प्रशिक्षण के शिविर में उन्हें बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए घर घर संपर्क करेंगे, तथा बच्चों की उपस्थिति चेक करेंगे। यही नहीं बच्चों के निपुण आंकलन में फिसड्डी बच्चों के घर पर संपर्क करके इनपर विशेष ध्यान देने के लिए कहा जाएगा। ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक स्कूलों School में शौचालय, पेयजल, फर्नीचर, चहारदीवारी सहित 19 पैरामीटर संतृप्त करने का पूरा लक्ष्य दिया जाएगा।
प्रशिक्षण के लिए जनपद स्तरीय सभी ब्लॉकों में आयोजन किया जाएगा। महानिदेशक ने बीएसए BSA को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है, वहीं बीएसए BSA दिव्या गुप्ता ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी BEO को पत्र भेजकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए। बता दें कि अभी तक बच्चों की उपस्थित बढ़ाने के लिए ग्राम प्रधान ध्यान नहीं देते थे, वहीं कायाकल्प में बहुत ध्यान नहीं रहता है। कायाकल्प को लेकर लगातार ग्राम प्रधानों को लेकर सहयोग न करने के आरोप लगते रहे हैं। जिस कारण कई बार अधिकांश स्कूलों School का विकास नहीं हो पाता है। इसकी जानकारी information के बाद अब शासन व प्रशासन स्तर से ग्राम प्रधान को प्रशिक्षित किया जाएगा। अब जिले District के करीब 5466 ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक headmaster को चुना गया है। बरेली मंडल की स्थिति बरेली जिले में 5004, शाहजहांपुर जिले में 5466, बदायूं में 4352 और पीलीभीत में 3016 प्रधान व प्रधानाध्यापक headmaster काे प्रशिक्षित किया जाएगा।

0 टिप्पणियाँ