👇Primary Ka Master Latest Updates👇

सहायक अध्यापक संस्कृत में 12 ने कराई काउंसलिंग

एडेड जूनियर हाईस्कूल की वर्ष 2021 की 253 प्रधानाध्यापक एवं 1262 सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए सोमवार से काउंसलिंग शुरू हुई। पहले दिन सहायक अध्यापक संस्कृत विषय के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया। इसके तहत प्राप्तांक के आधार पर क्रमांक एक से 100 नंबर तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया, जिसमें 12 अभ्यर्थी ही सम्मिलित हुए। 88 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। क्रमांक 101 से 198 तक के अभ्यर्थियों को मंगलवार को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।


बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल के अनुसार अभी निर्धारित समयसारिणी के अनुसार 12 फरवरी तक काउंसलिंग कराई जाएगी। काउंसलिंग प्रक्रिया राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) प्रयागराज में कराई जा रही है।

प्रथम चरण की काउंसलिंग पूरी होने के बाद छूटे हुए अभ्यर्थियों के लिए नए सिरे से समयसारिणी जारी की जाएगी। संस्कृत विषय के बाद 15 जनवरी से प्रधानाध्यापक पद के लिए 19 जनवरी तक काउंसलिंग को मौका दिया जाएगा। इसके बाद अंग्रेजी, हिंदी, सामाजिक विषय, गणित/विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को मेरिट क्रमांक के क्रम में बुलाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,