👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शिक्षकों पर आफत: महिला शिक्षकों का समायोजन 40 किमी दूर, यू डायस पोर्टल से समायोजन के बाद जारी की सूची, नाराज शिक्षक कोर्ट जाएंगे

लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों की महिला शिक्षकों का समायोजन 40 किलोमीटर दूर स्थित स्कूलों में कर दिया। कानपुर रोड स्थित सरोजनीनगर की शिक्षिका का समायोजन कुर्सी रोड के स्कूल में किया है। जबकि 10 किमी. के दायरे में कई एकल एवं शिक्षक विहीन स्कूल थे। समायोजन में शिक्षकों से विकल्प नहीं मांगे। बीते वर्ष जुलाई में स्कूलों के मर्जर के बाद दूसरे विद्यालय में स्वेच्छा से समायोजन वाले शिक्षकों का दोबारा समायोजन कर दिया है। कई स्कूलों में पहले से अधिक शिक्षक थे। वहां समायोजन कर दिया। इससे आक्रोश है। खासतौर से शिक्षिकाओं में। वे आने जाने को लेकर परेशान हैं। शिक्षक हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।


पोर्टल पर दर्ज शिक्षकों के ब्योरे में खामियां

शिक्षकों का कहना है कि बीएसए ने यू-डायस पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों से समायोजन किया है। अधिकारियों ने महिला शिक्षकों के समायोजन 25 से लेकर 40 किमी. दूर कर दिये हैं। शिक्षक नेताओं का कहना है कि पोर्टल पर उपलब्ध शिक्षकों की सही जानकारी दर्ज नहीं है। स्कूलों में पंजीकृत छात्र संख्या, तैनात शिक्षकों का ब्योरा एवं वरिष्ठता की फीडिंग में खामियां हैं। अधिकारियों को यू डायस पर दर्ज ब्योरा का सत्यापन कराने के बाद समायोजन करना चाहिए थे।

मलिहाबाद के प्राइमरी स्कूल कसमंडी कला की शिक्षिका का 30 किमी. दूर महबूब खेड़ा एवं प्राइमरी स्कूल कटॉली जमाल नगर के शिक्षक का 25 किमी. दूर स्थित विद्यालय में समायोजन हुआ है। शिक्षिका को जाने में काफी समस्या होगी।

यदि किसी शिक्षक का ज्यादा दूर के स्कूल में समायोजन हुआ है। वो बीएसए कार्यालय आकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। समिति इस पर निर्णय लेगी। विपिन कुमार, बीएसए

छह माह में दोबारा हुआ शिक्षिका का समायोजन

चिनहट की शिक्षिका ने जुलाई में स्कूलों के मर्जर के बाद समायोजित होकर प्राथमिक विद्यालय नंदपुर में कार्यभार ग्रहण किया। छह माह बाद दोबारा अधिक दूरी पर समायोजन कर दिया। गोसाईगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय हुसैनाबाद में दो शिक्षक समायोजन से आए थे। 120 बच्चे होने के बावजूद एक शिक्षक को अधिक दिखाकर दूसरे स्कूल में समायोजित कर दिया। ऐसे दूसरे ब्लॉक में तमाम शिक्षक हैं। जिन्हें छह माह में दोबारा समायोजन कर दूसरे स्कूल भेज दिया।

कानपुर रोड स्थित प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका का कुर्सी रोड पर समायोजन कर दिया है। कानपुर रोड से स्कूल की दूरी 40 किमी. है। सरोजनीनगर की एक अन्य शिक्षिका का समायोजन 25 किमी दूर अमीनाबाद में कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,