लखनऊः ऑनलाइन चयन वेतनमान मॉड्यूल पर पात्र शिक्षकों के वेतन निर्धारण की प्रक्रिया में लगातार हो रही देरी को लेकर लखनऊ में शिक्षकों में नाराजगी और निराशा है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, लखनऊ को पत्र भेजकर जल्द कार्रवाई की मांग की गई है।
जिला स्तर से संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को कई बार अनुस्मारक जारी किए जा चुके है, इसके बावजूद कुछ विकासखंडों में शिक्षको का डेटा अब तक ऑनलाइन मॉड्यूल पर लॉक और अग्रसारित नहीं किया गया है। शिक्षक संगठनों ने मांग की है कि जिन विकासखंडों में प्रक्रिया लबित है, वहां तुरंत डेटा लॉक और अग्रसारित कराने के निर्देश दिए जाए। साथ ही जिला स्तर पर लंबित मामलो को जल्द स्वीकृति देकर प्रक्रिया पूरी की जाए।


0 टिप्पणियाँ