प्रयागराज : वर्ष 2022 की एडेड जूनियर शिक्षक भर्ती अब पूर्ण होने की स्थिति में है। 1515 पदों की प्राथमिकता सूची प्रकाशित होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों के सामने अनुमोदन की प्रति न मिलने की समस्या खड़ी हो गई है।
चयन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने चयनित अभ्यर्थियों से विद्यालय आवंटन और नियुक्ति की कार्रवाई के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा कराने की प्रक्रिया शुरू की है। लेकिन अनुमोदन की प्रति न मिलने के कारण कई अभ्यर्थी असमंजस में हैं।
अभ्यर्थियों का कहना है कि बिना अनुमोदन की प्रति के विद्यालयों में जॉइनिंग संभव नहीं हो पा रही है। वहीं विभाग का कहना है कि चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और आवश्यक काउंसलिंग के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को अवसर दिया जा रहा है।


0 टिप्पणियाँ