👇Primary Ka Master Latest Updates👇

कर्मचारियों की हड़ताल से बैंकिंग सेवाएं प्रभावित

कर्मचारियों की हड़ताल से बैंकिंग सेवाएं प्रभावित

नई दिल्ली, एजेंसी। पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने की मांग कर रहे बैंककर्मियों की देशव्यापी हड़ताल के कारण मंगलवार को देशभर में बैंकिंग सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं। इससे दिल्ली में दस हजार करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर आठ लाख कर्मचारी हड़ताल पर रहे, जो नौ यूनियनों का संयुक्त मंच है। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन के महासचिव सीएच वेंकटचलम के अनुसार, चार लाख करोड़ रुपये के चेक क्लीयरेंस के लिए रुके रहे। साथ ही नकद लेन-देन प्रभावित हुआ, बिल ट्रेडिंग, बिल डिस्काउंटिंग और ट्रेजरी ऑपरेशन कई जगह पूरी तरह ठप रहे।

एनसीआर में भी परेशानी : गुरुग्राम में 7.34 लाख करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ। एटीएम दोपहर बाद खाली हो गए। फरीदाबाद जिले में करीब 800 करोड़ रुपये की बैंकिंग प्रभावित हुई। दूसरी ओर, नोएडा में सरकारी बैंकों की 300 से अधिक शाखाओं में कर्मी हड़ताल पर रहे। इससे 100 करोड़ से अधिक का लेनदेन प्रभावित रहा। गाजियाबाद जिले में करीब 400 करोड़ रुपये का व्यापार प्रभावित हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,