निपुण विद्यालय आकलन विशेष
तकनीकी विशिष्टियां .....‼️
1️⃣ लेखन: लेखन कार्यों का आकलन इमेज पहचान तथा OCR सत्यापन तकनीक पर आधारित होगा।
अतः आकलन के समय लेखन कार्य का फोटो कैप्चर किए जाने की गुणवत्ता महत्वपूर्ण है।
उक्त के दृष्टिगत द्वारा निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है ....
(1) हैंडराइटिंग के आकलन हेतु एक सीट पर एक छात्र-छात्रा की लिखावट हो
(2) छात्र-छात्राओं को स्वच्छ एवं स्पष्ट लेखन हेतु प्रोत्साहित किया जाए
(3) लिखावट स्पष्ट हो.. पेंसिल का रंग गहरा हो
(4) अक्षरों/शब्दों के मध्य उचित स्थान हो
(5) चित्र लेते समय छात्र-छात्रा की लिखावट (हैंडराइटिंग) स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो रही हो।
2️⃣ पठन अभ्यास: कक्षा 2 में पठन संबंधी दक्षता के आकलन हेतु लगभग 60 शब्दों का अनुछेद या कहानी पढ़ी जाएगी, जिसे ऐप मोबाइल फोन के माइक्रोफोन के माध्यम से Automatic Speech Recognition (ASR) Technology द्वारा प्रमाणित करता है। इसके सुचारू रूप से कार्य करने हेतु...
(1) आकलन स्थल पर शांत वातावरण सुनिश्चित करें।
(आसपास शोर न हो...एक समय में एक ही बच्चा पढ़े)
(2) माइक्रोफोन का सही उपयोग
मोबाइल का माइक ढका न हो..
मोबाइल बच्चे के मुंह से लगभग 1फीट की दूरी पर हो..
कवर/केस हटाकर प्रयोग करना बेहतर...
(3) बच्चों को स्पष्ट और ऊंची आवाज में आराम से पढ़ने को कहें।
निपुण विद्यालय आकलन की अग्रिम शुभकामनाएं 👍🏻

0 टिप्पणियाँ