👇Primary Ka Master Latest Updates👇

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी हुई खत्म

Bareily जिले में शिक्षकविहीन चल रहे नौ परिषदीय विद्यालयों में अब नियमित अध्यापकों की तैनाती की गई है, इसके साथ ही एक शिक्षक के भरोसे संचालित 64 परिषदीय विद्यालयों में समायोजन करके शिक्षकों की नियमित तैनाती की गई है। यू-डायस पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार जनपद में कोई भी विद्यालय शिक्षकविहीन या एकल नहीं है। बीएसए डॉ. विनीता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के कुल 32 प्राथमिक विद्यालय एकल पाए गए थे। साथ ही मानक से अधिक कार्यरत शिक्षकों का चिह्नांकन किया गया, जिसमें 191 सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालयों में सरप्लस पाए गए। जनपद स्तरीय समिति के अनुमोदन पर वरिष्ठता के आधार पर 32 सहायक अध्यापकों का समायोजन एकल प्राथमिक विद्यालयों में किया गया।


इसी क्रम में यू-डायस पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में नौ उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षकविहीन और 32 उच्च प्राथमिक विद्यालय एकल पाए गए। मानक से अधिक कार्यरत शिक्षकों की पहचान में 124 सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सरप्लस मिले। जनपद स्तरीय समिति की स्वीकृति के उपरांत विषयवार एवं वरिष्ठता के आधार पर 50 सहायक अध्यापकों का समायोजन शिक्षक विहीन एवं एकल उच्च प्राथमिक विद्यालयों में किया गया। दो दिन चला मंथन, बुधवार को शिक्षक पहुंचे कार्यालय बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने प्रदेश के शिक्षकविहीन एवं एकल शिक्षक विद्यालयों में 31 दिसंबर तक शिक्षकों की तैनाती के निर्देश दिए थे। बीते तीन दिनों से शिक्षकों के समायोजन 3.0 को लेकर बीएसए कार्यालय के सभागार में सभी ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी जुटे रहे। बुधवार देर शाम फाइनल समायोजन लिस्ट जारी की गई। वहीं बड़ी संख्या में शिक्षक अपना समायोजन कराने के लिए भी बीएसए कार्यालय पहुंचे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,