👇Primary Ka Master Latest Updates👇

लेखपालों को अपने हल्के में रहने को मिलेगा कमरा

प्रयागराज, । लेखपालों को अब अपने कार्यस्थल पर रहने के लिए परेशान नहीं होना होगा। उनके रहने के लिए जिला प्रशासन हल्के में बने सरकारी भवनों में कक्ष का बंदोबस्त करेगा। शासन ने इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है। इस निर्देश में सुझाव है कि पहले ग्राम पंचायत भवन में खाली कमरों में जगह दी जाए। अगर पंचायत भवन उस हल्के से दूर है, जहां पर तैनाती है तो करीब ही सरकारी भवन में रहने का प्रबंध किया जाएगा।


आयुक्त राजस्व परिषद की ओर से सभी जिलाधिकारियों को एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें निर्देश दिया गया है लेखपालों के रहने के लिए पंचायत भवन में एक खाली कमरे में उनके ठहरने का प्रबंध किया जाए। अगर ठहरने के लिए जगह नहीं है तो उपलब्ध जगह पर एक कमरे का निर्माण कराया जाए। यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिस हल्के में तैनाती हो, वहां से पंचायत भवन दूर हो, ऐसे में तैनाती वाले हल्के के करीब एक जगह तय की जाए। जहां पर कमरे का निर्माण हो। ऐसा इसलिए किया गया है जिससे लेखपाल अपने हल्के के पास रहें और रात बिरात किसी समस्या पर वहां जाएं और उसका समाधान कराएं। कई मामलों में देखा गया है कि रात के वक्त जमीन विवाद गहरा जाता है, जबकि जगह न होने के कारण लेखपाल दूर रहते हैं। ऐसे में त्वरित कार्रवाई नहीं हो पाती है। जिससे समस्या होती है। इस बारे में सीआरओ संजीव कुमार पांडेय का कहना है कि पत्र मिल गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,