👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बीईओ के स्वीकृत, कार्यरत व रिक्त पदों की सूचना ई-मेल से भेजने के निर्देश जारी

बीईओ के स्वीकृत, कार्यरत व रिक्त पदों की सूचना ई-मेल से भेजने के निर्देश जारी

प्रयागराज। शिक्षा विभाग में प्रशासनिक पारदर्शिता और अद्यतन आंकड़ों के संकलन को लेकर खंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) से संबंधित एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है। अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक), उत्तर प्रदेश की ओर से जारी पत्र में बीईओ के स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त पदों की विस्तृत सूचना ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।


जारी आदेश के अनुसार यह सूचना उप शिक्षा निदेशक (संस्कृत), मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अधीन कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारियों के संबंध में मांगी गई है। शासन का उद्देश्य बीईओ पदों की वास्तविक स्थिति का स्पष्ट आंकलन कर आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित करना है।

पत्र में स्पष्ट किया गया है कि सभी संबंधित अधिकारी निर्धारित प्रारूप में मांगी गई सूचना को ई-मेल आईडी: 
additionaldirectorbasic@gmail.com

पर तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह भी निर्देश दिए गए हैं कि सूचना पूरी, सही एवं अद्यतन होनी चाहिए, ताकि आगे की योजना और निर्णय प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह कदम पदों की स्वीकृति, तैनाती और रिक्तियों की वास्तविक स्थिति को स्पष्ट करने के साथ-साथ भविष्य की नियुक्ति और स्थानांतरण प्रक्रिया को सुचारु बनाने में सहायक होगा।

यह आदेश प्रदेश भर के शिक्षा अधिकारियों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है और इससे बेसिक शिक्षा व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित करने की दिशा में ठोस पहल मानी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,