👇Primary Ka Master Latest Updates👇

आज से खुलेंगे स्कूल, परीक्षा व निपुण आकलन में जुटेंगे

प्रदेश के परिषदीय विद्यालय जाड़े की छुट्टियों के बाद 16 जनवरी शुक्रवार से खुल रहे हैं, हालांकि प्रयागराज में 20 तक स्कूल बंद रहेंगे। स्कूल खुलने के साथ ही एक साथ विद्यालयों में दो महत्वपूर्ण गतिविधियां— सत्रीय परीक्षाएं और विद्यालयों का निपुण आकलन शुरू होना है। हालांकि अभी भी काफी शिक्षक एमएसआर (मध्याह्न भोजन) के कार्य में व्यस्त हैं। ऐसे में स्कूलों के लिए एक साथ दोनों कार्य करना चुनौतीपूर्ण होगा।


प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक जाड़े की छुट्टियां थीं, जबकि 15 जनवरी को मकर संक्रांति का सार्वजनिक अवकाश घोषित था। इस क्रम में शुक्रवार से विद्यालय खुल रहे हैं।

स्कूल खुलने के साथ ही 24 जनवरी से विद्यालयों में सत्रीय परीक्षाएं शुरू होंगी। परीक्षाएं 31 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से विस्तृत निर्देश जारी किए जा चुके हैं। हालांकि इसमें यह राहत दी गई है कि परीक्षाएं दिसंबर तक पढ़ाए गए पाठ्यक्रम के आधार पर ही आयोजित की जाएंगी। इसके लिए विद्यालय स्तर पर कक्षावार परीक्षा कराई जाएगी।

दूसरी ओर 27 जनवरी से विद्यालयों का निपुण आकलन भी शुरू कर दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने फरवरी तक सभी विद्यालयों का डीआईईटी प्रशिक्षकों के माध्यम से निपुण आकलन कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं। विभाग ने इसके लिए आवश्यक बजट भी जारी कर दिया है।

काम में पीछे होने से दिसंबर में भी कई जगह बच्चों की पढ़ाई प्रभावित रही है। इसी बीच शिक्षकों के जिलों में समायोजन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। शुक्रवार से स्कूल खुलने पर इसका भी असर देखने को मिलेगा। इस तरह जाड़े की छुट्टियों के बाद खुल रहे स्कूलों में काफी हलचल रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,