👇Primary Ka Master Latest Updates👇

NPS में बदलाव पर बनी कमेटी 🏦

*NPS में बदलाव पर बनी कमेटी 🏦📊*



नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में निवेश नियमों की व्यापक समीक्षा के लिए

PFRDA ने एक नई कमेटी का गठन किया है।

इस कमेटी का नाम SAARG रखा गया है,

जो निवेश के विकल्प, जोखिम प्रबंधन और

ग्राहकों के हितों से जुड़े पहलुओं पर सुझाव देगी।

कमेटी यह भी देखेगी कि

निवेश को और आधुनिक, पारदर्शी व सुरक्षित

कैसे बनाया जा सकता है।

NPS खाताधारकों के लिए यह एक अहम पहल मानी जा रही है।

#NPS


पेंशन फंड

रेगुलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने नैशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के निवेश नियमों की पूरी तरह से समीक्षा करने के लिए एक कमिटी बनाई है। ET के मुताबिक, इस कमिटी का नाम SAARG (स्ट्रेटजिक असेट अलोकेशन एंड रिस्क गवर्नेस) है। यह कमिटी NPS के निवेश ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए सुझाव देगी। कमेटी इस बात की जांच करेगी कि पैसा कहां और कैसे लगाया जाए। निवेश के नए विकल्पों को कैसे जोड़ा जाए। निवेश की वैल्यू को सही तरीके से कैसे मापा जाए। मॉर्गन स्टेनली इंडिया के पूर्व कंट्री हेड और सीईओ नारायण रामचंद्रन इस कमिटी के अध्यक्ष होंगे। बयान में कहा गया है कि कमिटी निवेश के तरीकों, रिस्क मैनेजमेंट और ग्राहकों के फायदों पर असर डालने वाले किसी भी मामले में सुझाव देगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,