🗳️ SIR 2026: BLO और BLO सुपरवाइजर के मानदेय में बढ़ोतरी, आदेश जारी
उन्नाव। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)–2026 के तहत नियुक्त बीएलओ (BLO) एवं बीएलओ सुपरवाइजर के मानदेय को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी, उन्नाव की ओर से आधिकारिक पत्र जारी किया गया है, जिसमें दिसंबर 2025 के मानदेय का स्पष्ट विवरण और जनवरी 2026 से नई दरें लागू करने की जानकारी दी गई है।
📌 दिसंबर 2025 का मानदेय (पुराना + नया शासनादेश)
जारी आदेश के अनुसार दिसंबर माह में मानदेय दो चरणों में देय होगा—
पुराने शासनादेश (1 से 7 दिसंबर) और नए शासनादेश (8 से 31 दिसंबर) के आधार पर।
👉 BLO (बीएलओ)
पुराने शासनादेश के तहत: ₹113
नए शासनादेश के तहत: ₹774
➡️ कुल दिसंबर मानदेय = ₹887
👉 BLO सुपरवाइजर
पुराने शासनादेश के तहत: ₹226
नए शासनादेश के तहत: ₹1161
➡️ कुल दिसंबर मानदेय = ₹1387
📈 जनवरी 2026 से बढ़ा मानदेय
जनवरी 2026 से मानदेय में सीधी और स्थायी बढ़ोतरी की गई है—
BLO का मानदेय: ₹1000 प्रति माह
BLO सुपरवाइजर का मानदेय: ₹2000 प्रति माह
📄 आदेश की मुख्य बातें
यह भुगतान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR 2026) के अंतर्गत किया जाएगा।
मानदेय भुगतान हेतु बजट आवंटन कर दिया गया है।
सभी संबंधित BLO एवं सुपरवाइजरों की बैंक डिटेल्स तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भुगतान में देरी न हो।
🗣️ क्यों है यह फैसला अहम?
SIR जैसे बड़े और संवेदनशील कार्य में BLO और सुपरवाइजर की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग की जा रही थी, जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है। इससे जमीनी स्तर पर काम कर रहे कर्मचारियों में संतोष और कार्य के प्रति उत्साह बढ़ेगा।
👉 SIR 2026 से जुड़ी हर अपडेट, आदेश और मानदेय समाचार के लिए जुड़े रहें।



0 टिप्पणियाँ