असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती एक और हिस्से दो: दो विषयों के अभ्यर्थियों की नैया मझधार में छोड़ी - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती एक और हिस्से दो: दो विषयों के अभ्यर्थियों की नैया मझधार में छोड़ी

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती एक और हिस्से दो: दो विषयों के अभ्यर्थियों की नैया मझधार में छोड़ी


इलाहाबाद : प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती एक और हिस्से दो। पहले बड़े हिस्से के तहत अधिकांश विषयों के परिणाम तक घोषित हो चुके हैं और महज दो विषयों कॉमर्स व भूगर्भ विज्ञान के अभ्यर्थियों की नैया अभी मझधार में है। परीक्षा संस्था यूपीएचईएससी यानि उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग ने विज्ञापन 46 के तहत हुई इस भर्ती के शेष दो विषयों को छोड़कर विज्ञापन 47 की परीक्षा पर जोर देना शुरू कर दिया है, जबकि शेष दो विषयों के अभ्यर्थी यह नहीं समझ पा रहे कि उनका क्या होगा। यूपीएचईएससी ने विज्ञापन 46 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा कानपुर विश्वविद्यालय से कराई थी। इसके अधिकांश विषयों में साक्षात्कार के बाद अगस्त 2018 तक परिणाम भी घोषित किए जा चुके हैं। दो विषयों कॉमर्स व भूगर्भ विज्ञान के संबंध में लिखित परीक्षा स्वयं कराने के लिए यूपीएचईएससी ने 11 जून को बैठक कर निर्णय लिया था कि परीक्षा 22 जुलाई को कराई जाएगी। लेकिन, नौ जुलाई को हुई एक अन्य बैठक में परीक्षा की प्रस्तावित तारीख स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद से अब तक दोनों विषयों पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। हालांकि इनमें पदों की संख्या कम है। फिर भी इसके अभ्यर्थियों में ऊहापोह की स्थिति है।

वहीं यूपीएचईएससी ने अब विज्ञापन 47 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 1150 पदों पर भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा कराने पर पूरा जोर लगा दिया है। 18 नवंबर को परीक्षा कराने की तारीख भी घोषित करते हुए तैयारियां शुरू कर दी हैं, जबकि पिछली भर्ती अधूरी छोड़ देने से संबंधित पदों के अभ्यर्थियों में आक्रोश पनपने लगा है।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close