हलो नमस्कार दोस्तों, आज की इस ब्लॉग post में, मैं आपको बताने जा रहा हु। QuickrJobs Review website के बारे में, की आखिर ये Review website रियल है या फिर फेक।
QuickrJobs के बारे में तो आपने अच्छे से सुना ही होगा। अगर नहीं सुना तो मैं आपको बता दू की ये website freelancing को jobs देती है। मतलब इस website में बड़ी बड़ी कंपनी job post करती है। और लोग आकर job सर्च करते है और job के लिए अप्लाई करते है।
QuirckrJobs Review website पिछले कई सालो से चल रही है। मगर आज तक ये पता नहीं चल पाया की आखिर ये website रियल है या फेक। क्योकि मैंने आज तक नहीं देखा की इस website की हेल्प से किसी को भी जॉब मिली हो।
QuickrJobs Review website
मैं काफी research के बाद, काफी सारे लोगो के review पढ़ने के बाद ये पता किया है की ये website पूरी तरह से Scam है क्योकि Quora website पर काफी सारे लोगो ने बताया है की ये website फेक है और आपको कोई जॉब नहीं देती है।
इन लोगो का एक बहुत big scam चल रहा है ये लोग job के नाम पर 1Rs. नहीं लेते है मगर जब आप job के लिए अप्लाई करते है उसके बाद इनका कॉल आता है और ये बोलते है की अगर आपको job चाहिए तो आपको 1000 रुपये देने होंगे।
इसलिए ये लोग website में registration free में करते है ताकि लोगो को लगे की हम कोई चार्ज नहीं लेते है।
Quirkrjobs.com website पूरी तरह से FAKE, scam website है और मैं आप सभी से यही कहूंगा की आप इस website में काम बिलकुल न करे ये website पूरी तरह से घटिया और scam website है।
Conclusion
मैं आशा करता हु की आपको आज की blog post जरूर like आयी होगी। अगर आपको ऐसी ही और post पड़नी है तो आप अभी हमारी website के notification को on कर लीजिये।
0 टिप्पणियाँ