72825 आवेदकों की फीस वापसी के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

72825 आवेदकों की फीस वापसी के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

72825 आवेदकों की फीस वापसी के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश*

उक्त प्रारूप  सभी को प्राप्त हो गया होगा उसको अच्छे से भर लीजिए।

⛔ यदि 10,20 या 50 जनपदों से फॉर्म डालना है तो उक्त फॉर्म में जनपद रजिस्ट्रेशन नंबर बैंक ट्रांजैक्शन नंबर रिक्त छोड़कर बाकी सभी प्रविष्टियां भरकर उसी की फोटो कॉपी करा ले।

उसके बाद आपको मात्र जनपद का नाम रजिस्ट्रेशन नंबर व बैंक ट्रांजैक्शन नंबर अलग से भरना होगा, इससे आपके समय की काफी बचत होगी।

⛔ संलग्नक में बैंक चालान की प्रति व रजिस्ट्रेशन फॉर्म की प्रति की भी पुनः फोटोकॉपी ही लगाएं व भविष्य के लिए एक कॉपी अपने पास अवश्य सुरक्षित रखें।

⛔ विभिन्न जनपदों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के पते को लेकर परेशान ना हो 

क्योंकि प्रत्येक जनपद में एक ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान होता है इसलिए लिफाफे में पते पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान व जनपद का नाम लिखकर भेज सकते हैं।
a

*अंतिम तिथि 30 नवंबर 2018*

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close