68500 Shikshak Bharti: सात मूल रिजल्ट में पास, पुनर्मूल्यांकन में फेल, दूसरा रिजल्ट आया पांच माह में , अभी सिर्फ ऑनलाइन आवेदन व याचियों का ही परिणाम घोषित - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

68500 Shikshak Bharti: सात मूल रिजल्ट में पास, पुनर्मूल्यांकन में फेल, दूसरा रिजल्ट आया पांच माह में , अभी सिर्फ ऑनलाइन आवेदन व याचियों का ही परिणाम घोषित

68500 Shikshak Bharti: सात मूल रिजल्ट में पास, पुनर्मूल्यांकन में फेल, दूसरा रिजल्ट आया पांच माह में , अभी सिर्फ ऑनलाइन आवेदन व याचियों का ही परिणाम घोषित


68500 शिक्षक भर्ती: 7 रिजल्ट में पास, पुनर्मूल्यांकन में फेल, दूसरा रिजल्ट आया पांच माह में , अभी सिर्फ ऑनलाइन आवेदन व याचियों का ही परिणाम घोषित
शिक्षक भर्ती के दूसरे रिजल्ट में 4688 अभ्यर्थी उत्तीर्ण जरूर हुए हैं, वहीं सात ऐसे अभ्यर्थी भी हैं, जो 13 अगस्त को जारी भर्ती के मूल रिजल्ट में उत्तीर्ण थे, वे पुनमरूल्यांकन में अनुत्तीर्ण हो गए हैं। हालांकि परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय का दावा है कि इन अभ्यर्थियों को किसी जिले में नियुक्ति नहीं मिली थी, दरअसल ये अभ्यर्थी उन 23 की सूची में शामिल थे, जिनका जिला आवंटन होने के बाद नियुक्ति रोक दी गई थी। सात ने दोबारा मूल्यांकन में उत्तीर्ण होने का दांव चला था, जो सफल नहीं रहा।
योगी सरकार की पहली 68500 शिक्षक भर्ती में पुनमरूल्यांकन का परिणाम अभी सिर्फ उन अभ्यर्थियों का जारी हुआ है, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया था या फिर कोर्ट के जरिये याची बने थे। ये रिजल्ट देने में ही परीक्षा संस्था को पांच माह लग गए। ज्ञात हो कि सितंबर 2018 में ऑनलाइन आवेदन 30751 ने किया था। वहीं, 118 याची थे, यह दोनों संख्या मिलाकर 30869 होता है, उनमें से सात अनुत्तीर्ण को बाहर करके 30852 का परिणाम जारी किया है।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close