69000 शिक्षक भर्ती:- कट ऑफ मामले पर 18 स्पेशल अपील हैं जबकि बीएड मामले पर 2 स्पेशल अपील - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

69000 शिक्षक भर्ती:- कट ऑफ मामले पर 18 स्पेशल अपील हैं जबकि बीएड मामले पर 2 स्पेशल अपील

69000 शिक्षक भर्ती:- कट ऑफ मामले पर 18 स्पेशल अपील हैं जबकि बीएड मामले पर 2 स्पेशल अपील:



साथियों नमस्कार---
दोस्तों कट ऑफ मामले पर 18 स्पेशल अपील हैं जबकि बीएड मामले पर 2 स्पेशल अपील हैं ।।यहाँ पर सोचने वाली बात है कि जब स्पेशल अपील कट ऑफ मामले की ज्यादा है तो प्राथमिकता भी इसको ही मिलनी चाहिए न कि बीएड मामले को और बीटीसी के अगुवाकारो को चाहिए कि जब कट ऑफ मामले पर बहस हो और बीएड मुद्दा बीच मे आये तो उसका विरोध करें।।मेरा कहना है कि जब कट ऑफ का मुद्दा चले तो केवल उसपर ही बहस हो चाहे जितने दिन लगे और जब बीएड मुद्दा चले तो केवल उसपर ही बहस हो।।इससे मामला आसानी से औऱ जल्दी ही सुलझ जाएगा।।वैसे सिंगल बेंच में मुख्य मुद्दा कट ऑफ का था तो विरोधी पार्टी ने बीएड पर ज्यादा जोर दिया और उसका विरोध सिंगल बेन्च में बीटीसी के वकीलो द्वारा नही किया गया था।।
  बाकी स्पेशल अपील कट ऑफ मामले की हैं तो सबसे ज्यादा ध्यान इसपर ही होना चाहिए न कि बीएड केस को डिटेग करवाने पर जोर लगाए।।बाकी सभीलोग अपने स्तर से राजनीतिक दबाव बनाए औऱ अबकी बार 2 अगस्त की तारीख में हर हाल में महाधिवक्ता को उपस्थित होने को कहे क्योंकि इस बार की सुनवाई से साफ पता चल गया है कि कोर्ट भी सरकार का पक्ष पहले सुनेगी औऱ बाद में हमलोगों का।।
नोट--- पोस्ट का सार यही है कि जब स्पेशल अपील कट ऑफ मामले की ज्यादा है तो प्रथमिकता भी इसी केस को मिलने चाहिए न कि बीएड मामले को और यह हमलोगों और बीटीसी के वकीलो द्वारा कोर्ट को अवगत करवाने ही पड़ेगा।।
धन्यवाद
अखिलेश कुमार शुक्ला
बीएड लीगल टीम लखनऊ।।


Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close