UPTET 2019 विवादित प्रश्नों पर सुनवाई आज Cause list जारी उसी पर रहेगी सबकी नजर - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

UPTET 2019 विवादित प्रश्नों पर सुनवाई आज Cause list जारी उसी पर रहेगी सबकी नजर

UPTET 2019 विवादित प्रश्नों पर सुनवाई आज Cause list जारी उसी पर रहेगी सबकी नजर - Bunty Pandey✍✍✍

जय हिन्द साथियो ,
जय श्री राम,
बंदेमातरम,
भारत माता की जय
मैं बंटी पाण्डेय आप सभी लोगो को अवगत कराना चाहता हूँ, 10 विवादित प्रश्नों को लेकर केस no 3659/2020 जो शैलेश कुमार & नायाब रिज़वी & others के नाम से है जिसकी सुनवाई आज कोर्ट नम्बर 20 में Additional list में क्रम संख्या 2 पर जस्टिस विवेक चौधरी जी की बेंच पर होगी।pnp की तरफ से सरकारी वकील ने विगत 19 फरवरी की सुनवाई में अपने बचाव के लिए 2 दिन का समय मांगा था नही तो उसी दिन रिजल्ट मिल जाता देखते है कब तक बचाव करते है ।आज सबकी उम्मीद टिकी हुई है न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है। हम लोगो के अधिवक्ता गणेश नाथ मिश्र जी का जलबा कोर्ट में देखने को मिलेगा।आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। आपको बताना चाहूंगा जज साहब 2 अंक कॉमन देने की चर्चा कर चुके है। जिसके दो विकल्प pnp ने सही माने है। वो ये प्रश्न है।
1- अशनि शब्द है?
नपुंसक लिंग
स्त्रीलिंग
पुल्लिंग
उपयुक्त सभी
2- भारत मे थारू जनजाति कहाँ निवास करती है?
उत्तराखंड
उत्तरप्रदेश के तराई क्षेत्र में
थार मरुस्थल में
झारखंड में
इन दो प्रश्न पर कॉमन नंबर शत प्रतिशत मिलेगा। बाकी इन प्रश्नों पर नंबर मिलने की उम्मीद ज्यादा है ।
3-निम्नलिखित में कौन सा पुल्लिंग है?
कढ़ी
चील
संतान
सरसों

4-स्वतंत्र रूप से भूमि में रहने वाला अवायवीय जीवाणु जिसमें नाइट्रोजन स्थिरीकरण की क्षमता होती है,वह है?

क्लस्टरीडियाम
राइजोबियम
एजोटोबैक्टर
विब्रियो
बाकी इन प्रश्नो पर संसय बना हुआ है।

5-अनुच्छेद 356 का प्रथम प्रयोग कब और कहाँ हुआ था?

जम्मू और कश्मीर 1956
केरल 1959
बिहार 1958
मध्य प्रदेश 1957

6- निम्न लिखित मे से किस प्रदेश में रेडियर पाया जाता है ?
मानसून
गर्म मरुस्थल
टुंड्रा प्रदेश
टैगा

7- सुमेल कीजिये।
राष्ट्र भाषा प्रचार समिति 1936 है जबकि प्रश्न में है ही नही

मित्रो मेरी पूरी कोशिश रहेगी
बाकी जो ग़लत प्रश्न है जिनके साक्ष्य हमारे पास मौजूद हैं, एवम कोर्ट में स्वीकारा भी गया है।उनमे ज्यादा से ज्यादा नंबर दिलवाने का प्रयास किया जाएगा जिसके साक्ष्य हम लोगो ने मान्यता प्राप्त किताबो से लगाये है उसे कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया है।
बड़ा सवाल याची को लेकर है याची बने या न बने । जज साहब के फाइनल जजमेंट के बाद ही पता चलेगा।ज्यादा उम्मीद याची लाभ मिलने की हो गयी है।

आपको बता दूं टेट 2019 में जो दूसरी फ़ाइल हुई है जिसका केस नंबर 3594/2020 है। इसके अधिवक्ता अवधेश शुक्ला जी और प्रमोद पटेल जी है
सुनवाई 26 फरवरी लगी हुई है । मेरी पूरी कोशिश यही रहेगी मित्रों जो भी केस की पहले सुनवाई हो उसमे लगकर अपने सभी भाइयो एवम बहनो को जीत दिला सकूँ।
#आपकेसंघर्षका_साथी
Bunty Pandey ✍✍✍

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close