INCOME TAX REFUND NEWS: देश के 27.55 लाख आयकरदाताओं को 1.01 लाख करोड़ रिफंड जारी - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

INCOME TAX REFUND NEWS: देश के 27.55 लाख आयकरदाताओं को 1.01 लाख करोड़ रिफंड जारी

नई दिल्ली। आयकर विभाग की ओर से 27.55 लाख करदाताओं को 1.01 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए हैं। विभाग ने बुधवार को बताया कि 1 अप्रैल से लेकर 8 सितंबर, 2020 तक कुल 1,01,308 करोड़ के रिफंड जारी किए गए हैं।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने ट्वीट कर बताया कि इस राशि में 25.83 लाख से अधिक करदाताओं को 30,768 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर का रिफंड शामिल हैं। इसके अलावा, 1,71,155 मामलों में 70,540 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर रिफंड जारी किया गया। दरअसल, कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए सीबीडीटी ने 2018-19 (असेसमेंट ईयर 2019-20) के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा को 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर, 2020 कर दिया था।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close