69000 SHIKSHAK BHARTI :- 31277 शिक्षक भर्ती: उपचुनाव वाले जिलों के अभ्यर्थियों को पड़ोसी जिले में बंटेंगे नियुक्ति पत्र - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

69000 SHIKSHAK BHARTI :- 31277 शिक्षक भर्ती: उपचुनाव वाले जिलों के अभ्यर्थियों को पड़ोसी जिले में बंटेंगे नियुक्ति पत्र

लखनऊ : जिन सात जिलों में विधानसभा उपचुनाव होने हैं, वहां परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 31277 सहायक अध्यापकों के चयन में सफल अभ्यर्थियों को 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र नहीं बांटे जाएंगे। इन जिलों के सफल अभ्यर्थियों को पड़ोस के जिले में नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। उपचुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर शासन ने यह निर्णय किया है। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने बुधवार को इस बारे में संबंधित जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 अक्टूबर को अपने सरकारी आवास पर नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का शुभारंभ करेंगे। इसलिए शासन ने तय किया है कि 16 अक्टूबर को अमरोहा के सफल अभ्यर्थियों को मुरादाबाद में नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।


जौनपुर के चयनित अभ्यर्थियों को वाराणसी, फीरोजाबाद वालों को आगरा, कानपुर नगर के अभ्यर्थियों को कानपुर देहात में नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। देवरिया के सफल अभ्यर्थियों को गोरखपुर, बुलंदशहर के चयनितों को गाजियाबाद और उन्नाव वालों को लखनऊ में नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close