सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों के 1894 पदों पर भर्ती के लिए साफ हुआ रास्ता, शासन ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को पत्र भेज भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के दिए निर्देश - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों के 1894 पदों पर भर्ती के लिए साफ हुआ रास्ता, शासन ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को पत्र भेज भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के दिए निर्देश

प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में ठप पड़ी शिक्षक भर्ती शुरू होने जा रही है। शासन के विशेष सचिव आरपी सिंह की ओर से सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को पत्र भेजकर प्रधानाध्यापक्त के 390 एवं सहायक अध्यापक के 1504, कुल 1894 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। शिक्षकों की भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से कराई जाएगी। सचिव परीक्षा नियामक की ओर से प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती के लिए 150 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। 2.30 घंटे की परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। 

उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूल अध्यापकों की भर्ती सेवा नियमावली के 2019 के अनुसार भर्ती परीक्षा का कटऑफ सामान्य वर्ग के लिए 65 फीसदी और आरक्षित श्रेणी के लिए 60 फीसदी रखा गया है। सहायक अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक के पदों के लिए अलग-अलग आवेदन लिए जाएंगे। अलग- अलग शुल्क देना होगा। दोनों परीक्षाएं अलग-अलग होंगी। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती, शिक्षक पात्रता परीक्षा के बाद अब शासन की ओर से सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को एडेड जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती का दायित्व सौंपा गया है।
शिक्षक भर्ती की शैक्षिक अर्हता

सहायक अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक के पदों के आवेदन
के लिए शैक्षिक अहता स्नातक के साथ बीएड, बीटीसी
अथवा एनसीटीई की ओर से मान्य प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
के साथ टीईटी पास होना चाहिए। आवेदन के लिए आयु
का निर्धारण बेसिक शिक्षा नियमावली के आधार पर तय
किया जाएगा। वहीं, प्रधानाध्यापक पद के लिए पांच वर्ष
का अध्यापन अनुभव होना जरूरी है।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close